लाइव न्यूज़ :

बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया अजब-गजब की प्रेम कहानी, महिला का पति साली को भगा ले गया तो मां अपने समधी संग हुई फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2024 17:51 IST

इस मामले को लेकर एक महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने पुलिस से कहा कि साहब मेरी मदद किजिए। मेरी छोटी बहन को मेरा पति और मेरी मां को मेरा ससुर भगा ले गया है। अब आप ही बताओ मैं कहां जाऊं? पुलिस महिला की बातें सुनकर हैरान रह गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Open in App

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में अजब-गजब की प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक महिला का पति अपनी 13 साल की नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया तो दूसरी तरफ पीड़िता की मां अपने समधी के साथ फरार हो गई। इस मामले को लेकर एक महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने पुलिस से कहा कि साहब मेरी मदद किजिए। मेरी छोटी बहन को मेरा पति और मेरी मां को मेरा ससुर भगा ले गया है। अब आप ही बताओ मैं कहां जाऊं? पुलिस महिला की बातें सुनकर हैरान रह गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले की फरीदपुर गांव निवासी सुधा की शादी बोचहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी बिराजी भगत के 22 वर्षीय बेटे छोटू कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद सुधा ने एक बेटी को जन्म दिया। सबकुछ ठीक चल रहा था कि इसी बीच सुधा का पति छोटू अपनी 13 साल की साली से फोन पर बातचीत करने लगा। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। साली के प्यार में पागल छोटू पत्नी सुधा से दूरी बनाने लगा और बात-बात पर उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। बीते तीन जून को सुधा का पति छोटी अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया। 

दोनों ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास जाकर शादी रचा ली और दिल्ली चले गए। सुधा अपने मायके चली आई और घटना की जानकारी अपनी मां दो दी। इसके बाद सुधा की मां फूल कुमारी( 45) 5 जून को उससे कहा कि मैं इस बारे में तुम्हारे ससुराल जाकर तुम्हारे ससुर से बात करूंगी। मां उसके ससुराल गई, लेकिन उसे अपने साथ लेकर नहीं गई। वो कई दिनों तक मां का इंतजार करती रही। लेकिन मां भी वापस नहीं लौटी और वह भी लापता हो गई। 

बाद में सुधा को जानकारी मिली कि उसकी मां भी उसके ससुर बिराजी भगत के साथ फरार हो गई है और दोनों दिल्ली चले गए हैं। न तो अब मेरी मां फोन उठा रही है और न ही कोई और मुझसे बात कर रहा है। साहब आप मेरी मदद करो। मैं छोटी बच्ची को लेकर दर-दर भटक रही हूं। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो छोटू से उनकी बात हुई। इसके बाद छोटू के बयान के बाद सभी के होश उड़ गए। छोटू ने बताया कि ‘मेरी सास ने ही मेरी शादी साली से करवाई है। 

उन्होंने कहा था कि इसके बदले वो मुझे कार और पैसा देंगी। मैं तो दोनों पत्नियों के साथ रहना चाहता हूं। पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई कर रही है। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

टॅग्स :बिहारसमस्तीपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो