पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में अजब-गजब की प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक महिला का पति अपनी 13 साल की नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया तो दूसरी तरफ पीड़िता की मां अपने समधी के साथ फरार हो गई। इस मामले को लेकर एक महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने पुलिस से कहा कि साहब मेरी मदद किजिए। मेरी छोटी बहन को मेरा पति और मेरी मां को मेरा ससुर भगा ले गया है। अब आप ही बताओ मैं कहां जाऊं? पुलिस महिला की बातें सुनकर हैरान रह गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले की फरीदपुर गांव निवासी सुधा की शादी बोचहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी बिराजी भगत के 22 वर्षीय बेटे छोटू कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद सुधा ने एक बेटी को जन्म दिया। सबकुछ ठीक चल रहा था कि इसी बीच सुधा का पति छोटू अपनी 13 साल की साली से फोन पर बातचीत करने लगा। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। साली के प्यार में पागल छोटू पत्नी सुधा से दूरी बनाने लगा और बात-बात पर उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। बीते तीन जून को सुधा का पति छोटी अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया।
दोनों ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास जाकर शादी रचा ली और दिल्ली चले गए। सुधा अपने मायके चली आई और घटना की जानकारी अपनी मां दो दी। इसके बाद सुधा की मां फूल कुमारी( 45) 5 जून को उससे कहा कि मैं इस बारे में तुम्हारे ससुराल जाकर तुम्हारे ससुर से बात करूंगी। मां उसके ससुराल गई, लेकिन उसे अपने साथ लेकर नहीं गई। वो कई दिनों तक मां का इंतजार करती रही। लेकिन मां भी वापस नहीं लौटी और वह भी लापता हो गई।
बाद में सुधा को जानकारी मिली कि उसकी मां भी उसके ससुर बिराजी भगत के साथ फरार हो गई है और दोनों दिल्ली चले गए हैं। न तो अब मेरी मां फोन उठा रही है और न ही कोई और मुझसे बात कर रहा है। साहब आप मेरी मदद करो। मैं छोटी बच्ची को लेकर दर-दर भटक रही हूं। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो छोटू से उनकी बात हुई। इसके बाद छोटू के बयान के बाद सभी के होश उड़ गए। छोटू ने बताया कि ‘मेरी सास ने ही मेरी शादी साली से करवाई है।
उन्होंने कहा था कि इसके बदले वो मुझे कार और पैसा देंगी। मैं तो दोनों पत्नियों के साथ रहना चाहता हूं। पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई कर रही है। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।