आसमान पर रंग-बिंरगी पतंगों को उड़ता देख आपको यकीनन बेहद खुशी होती होगी, लेकिन क्या आपने कभी आकाश में उड़ने वाले परिंदों का सोचा है? आपको इस बात का एहसास है कि पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला मांझा और खासकर वो चाइनीज मांझा, जिसमें लगा कांच दूसरे की पतंग को काट देता है, वो इन पक्षियों को भी मौत के घाट उतार सकता है।
इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक तोता मांझे में गर्दन फंसने से वह जान गंवा चुका है। फोटो देख ऐसा लग रहा है मानो तोते को अनजाने में फांसी दे दी गई हो, इस बेदर्द समाज के द्वारा...
तस्वीर के साथ लिखा है- "हमारे सिर शर्म से झुक गए हैं। दुर्भाग्य से पतंगो के त्योहार के दिन कई पक्षी अपना जान से हाथ धो बैठते हैं। चाइनीज मांझे का इस्तेमाल बंद कीजिए।"
बता दें कि चाइनीज मांझे को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन किया जा चुका है। इस मकर संक्राति मांझे की चपेट में आकर लगभग 1000 पक्षियों ने अपनी जान गंवा दी थी। इस तरह का मांझा अनजाने में भी किसी को मौत दे सकता है। इस तस्वीर के साथ लोग चाइनीज मांझे का यूज ना करने की अपील कर रहे हैं।