ठळक मुद्देVIDEO: दुर्लभ बीमारी से ग्रसित, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम, जानें पूरी कहानी...
18 year old Boy Werewolf syndrome: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के 18 वर्षीय ललित पाटीदार चर्चा में हैं, ललित वेरवोल्फ सिंड्रोम जैसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं और उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 'सबसे अधिक रोएंदार चेहरे वाले व्यक्ति' का खिताब जीता है। ललित पाटीदार के चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर 201.72 बाल उगते हैं, जो दुनिया में एक अरब में से किसी एक के होते हैं। अब तक इतिहास में सिर्फ 50 मामले ही ऐसे पाए गए हैं, ललित ने इंटरव्यू में बताया की बचपन में उनके चेहरे की वजह से स्कूल और अन्य जगह बच्चे उनसे डरते थे। मगर उन्होंने अपनी पहचान नहीं बदली और लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया, मैं खुद को जैसा हूं, वैसा ही पसंद करता हूं और अपनी शक्ल नहीं बदलना चाहता।