Ukraine की मदद के लिए कब सामने आएगा US?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2022 18:54 IST2022-02-24T18:54:09+5:302022-02-24T18:54:39+5:30
Russia Ukraine Crisis । रूस ने यूक्रेन पर अपने पूरी सैन्य ताकत के साथ हमला कर दिया है. जबकि ब्रिटेन और अमेरिका की तरफ से यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. इस बीच यूक्रेन ने दुनिया के तमाम देशों से अपने लिए समर्थन मांगा है और रूस को युद्ध से पीछे हटने के लिए समझाने की भी अपील की है.

















