वीडियोः ईरान ने स्वीकारा- यूक्रेन के यात्री विमान को मानवीय चूक के चलते ‘गैरइरादतन’ मार गिराया
By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 11, 2020 12:30 IST2020-01-11T12:30:29+5:302020-01-11T12:30:29+5:30
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरानी मीडिया में कहा कि आंतरिक जांच के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ये दर्दनाक घटना मानवीय चूक की वजह से हुआ जिसमें 176 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और हादसे के जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जा रहा है जिससे इस अक्षम्य गलती की सजा दी जा सके।

















