googleNewsNext

Donald Trump की War Powers सीमित करने का प्रस्ताव पारित, देखिए वीडियो

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 10, 2020 12:21 PM2020-01-10T12:21:41+5:302020-01-10T12:21:41+5:30

ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। दोनों देश एक-दूसरे को धमकी दे रहे हैं। इस बीच राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की वॉर पॉवर पर अंकुश लग सकता है। अमेरिकी संसद के निचले सदन से ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप की शक्तियों को सीमित करने का 'वॉर पावर्स' प्रस्ताव पारित हो गया है। अगर उच्‍च सदन में भी यह प्रस्‍ताव पारित हो गया, तो डोनाल्‍ड ट्रंप की शक्तियां ईरान के खिलाफ युद्ध संबंधी निर्णय लेने में सीमित रह जाएंगी। हालांकि, उच्च सदन में रिपब्लिकन का बहुमत है इसलिए ऐसा होना थोड़ा मुश्किल लगता है।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपईरानअमेरिकाइराकDonald TrumpIranAmericaIraq