googleNewsNext

जानें Corona Virus से जुड़ी अहम बातें, जिसने चीन में बरपाया कहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2020 08:25 PM2020-01-21T20:25:52+5:302020-01-21T20:25:52+5:30


खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप चीन में दिन-प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। इंसान से इंसान के बीच फैलने वाले इस वायरस का आतंक विशेष तौर पर चीन के वुहान शहर में फैलने के साथ-साथ राजधानी बीजिंग समेत कई अन्य शहरों में फैल गया है। चीन के साथ-साथ जापान थाईलैंड सिंगापुर में भी इस वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के द्वारा हुई पुष्टि के मुताबिक इस बारिश की चपेट में आने से अब तक 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 291 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अभी तक की स्थिति के मुताबिक इस खतरनाक वायरस ने 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को अपना निशाना बनाया है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने दुनिया भर के देशों को चेतावनी जारी कर दी है। who के मुताबिक इस वायरस का फैलाव पशुओं से हुआ है जिसके बाद एक इंसान से दूसरे इंसान के बीच संपर्क में आने से यह संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनCoronavirusChina