googleNewsNext

आधी रात में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का बड़ा ऐलान

By ज्ञानेश चौहान | Published: June 12, 2019 05:53 PM2019-06-12T17:53:37+5:302019-06-12T17:53:37+5:30

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा है कि वह देश को बुरी तरह कर्ज में डुबाने वाले ‘चोरों’ को नहीं बख्शेंगे इमरान ने पिछले 10 वर्ष में चढ़े भारी कर्जों की जांच के लिए एक अधिकार संपन्न उच्च स्तरीय आयोग गठित करने की भी घोषणा की पाकिस्तान इस समय नकद धन की कमी से जूझ रहा है पीएम खान ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश किए जाने के बाद आधी रात को राष्ट्र को संबोधित किया खान ने कहा- "पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं की जड़ में देश पर बकाया भारी कर्ज है" "यह 10 साल में 6,000 अरब रुपये (पाकिस्तानी रुपये) से बढ़कर 30,000 अरब रुपये पर पहुंच गया है"

टॅग्स :इमरान खानImran Khan