पाकिस्तानी ट्रेन में खाना बना रहे 73 लोग जलकर मरे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 17:09 IST2019-10-31T17:09:22+5:302019-10-31T17:09:22+5:30
पाकिस्तान के लियाकतपुर में एक तेजगम एक्सप्रेस ट्रेन में सिलेंडर से हुए धमाके से पूरी ट्रेन जलकर खाक हो गयी. इस धमाके के बाद लगी आग में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई है. धमाके के बाद पूरी ट्रेन धूं धू ट्रेन जलने लगी. ट्रेन लगी आग इतनी भयानक थी की तमाशबीन कुछ कर भी नहीं पा रहे थे. वो बस चीख रखे थे . मदद को पुकार रहे थे. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को लियाकतपुर में रहीमयार खान के पास कराची से तेजगम एक्सप्रेस रावलपिंडी जा रही थी.

















