googleNewsNext

Coronavirus Vaccine India Update: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन Pakistan को क्यों दी जा रही हैं ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 10, 2021 03:44 PM2021-03-10T15:44:30+5:302021-03-10T15:44:52+5:30

भले ही भारत पाकिस्तान के रिश्तों में खटास रहती हो मगर इसके बावजूद भारत कोरोना से निपटने के लिए पाकिस्तान की मदद करेगा. पाकिस्तान भारतीय वैक्सीन के सहारे कोरोना से जंग लड़ेगा. भारत में बनी कोरोना की 45 मिलियन डोज (साढ़े चार करोड़) वैक्सीन पाकिस्तान को दी जाएगी. पाकिस्तान को ये वैक्सीन गावी वैक्सीन समझौते के तहत मुहैया कराया जाएगा जो कि पाकिस्तान के साथ सितंबर 2020 में साइन किया गया था. इसके तहत दुनिया के तमाम देशों को वैक्सीन दी जा रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान को इस महीने तक भारत में बनी कोरोनावायरस वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज फ्री में मिलेंगी. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में बनी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोनावायरस वैक्सीन कोविशील्ड द ग्‍लोबल अलायंस फॉर वैक्‍सीन ऐंड इम्यूनाइजेशन के जरिए पाकिस्तान को उपलब्ध कराई जाएगी. खबरों के अनुसार जून तक 45 मिलियन डोज पाकिस्तान को मिल जाएंगे.

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडियाCoronavirus in IndiaCOVID-19 India