Jammu Kashmir News: 10 लाख का इनामी आतंकी बासित डार तीन साथियों के साथ ढेर, सुरक्षा बलों पर हमलों सहित 18 से अधिक मामलों में शामिल

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 7, 2024 05:36 PM2024-05-07T17:36:19+5:302024-05-07T17:37:09+5:30

Jammu Kashmir News: कुलगाम में मंगलवार को सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पहले  2 आतंकियों को मार गिराया था।

Jammu Kashmir News Terrorist Basit Dar carrying bounty Rs 10 lakh killed along 3 associates involved more than 18 cases attacks security forces | Jammu Kashmir News: 10 लाख का इनामी आतंकी बासित डार तीन साथियों के साथ ढेर, सुरक्षा बलों पर हमलों सहित 18 से अधिक मामलों में शामिल

photo-lokmat

Highlightsकुलगाम के रेडवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।मारा गया पहला आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार था।बासित पर 10 लाख रुपए का इनाम था।

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी मारे गए। इनमें एक बासित डार भी था, जो लश्कर समर्थित आतंकवादी संगठन, रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का टाप का कमांडर था जिस पर 10 लाख रूपयों का इनाम था। सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार देर रात कुलगाम के रेडवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। कुलगाम में मंगलवार को सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पहले  2 आतंकियों को मार गिराया था।

मारा गया पहला आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार था। बासित पर 10 लाख रुपए का इनाम था। वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में शामिल रहा है। मारे गए दूसरे आतंकी का नाम फहीम अहमद है। वह ओवर ग्राउंड वर्कर था, जो आतंकियों की मदद करता था। हालांकि फहीम को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

मारे गए दो अन्‍य आतंकियों के शव अभी उस घर में पड़े हैं जिसे सुरक्षाबलों ने मोर्टार से उड़ा दिया था। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर में ब्लास्ट किया, जहां आतंकी छिपे थे। इससे घर में आग लग गई। मारे गए दो आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें रेडवानी पाईन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद सोमवार देर रात तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो मुठभेड़ में बदल गया। कुलगाम के दक्षिणी जिले रेडवानी पाईन में मुठभेड़ स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए, आईजीपी कश्मीर ने कहा कि सोमवार दोपहर को पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। आईजीपी का कहना था कि पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर घेराबंदी कर दी।

आज सुबह, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गहन मुठभेड़ शुरू हो गई जो दोपहर तक चली। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में, कुलगाम के रेडवानी के लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) संगठन के शीर्ष कमांडर बासित डार सहित चार आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के अनुसार, बासित ए श्रेणी का आतंकवादी था और उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था। बासित 2021 से सक्रिय था। वह श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और अल्पसंख्यक सदस्यों पर हमलों सहित 18 से अधिक मामलों में शामिल था।

Web Title: Jammu Kashmir News Terrorist Basit Dar carrying bounty Rs 10 lakh killed along 3 associates involved more than 18 cases attacks security forces

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे