Share Market: सेंसेक्स 380 अंकों पर टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर क्लोज, FMCG को...

By आकाश चौरसिया | Published: May 7, 2024 03:52 PM2024-05-07T15:52:34+5:302024-05-07T16:22:28+5:30

Share Market Close: शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट, कुछ लोगों का मानना है कि मार्केट क्रेश हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है। मार्केट में दोनों बड़े शेयर वाले इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए हैं।

Share Market Close Sensex and Nifty down from so many points | Share Market: सेंसेक्स 380 अंकों पर टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर क्लोज, FMCG को...

फाइल फोटो

Share Market Close: आज शेयर मार्केट तो बंद हो गया है, लेकिन इसके साथ निफ्टी 50 141.25 अंक गिरकर 22,301.45 पर आ गया। दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स में भी करीब 383.69 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जो सीधा 73,511.85 पर आकर ठहर गया। इसके अतिरिक्त दोपहर 3 बजे बाजार में सेंसेक्स 379.91 अंक यानी 0.51% नीचे 73,515.63 पर और निफ्टी 150.60 अंक यानी 0.67% नीचे 22,292.10 पर थे।

इसके साथ सेंसेक्स में 50 स्टॉक में 13 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और टीसीएस शीर्ष लाभ में रहे, जबकि बजाज ऑटो, पावर ग्रिड कॉर्प, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी शीर्ष पर रहे। 

BSE सेंसेक्स पर 30 में से 10 शेयर हरे निशान में थे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टीसीएस और आईटीसी शीर्ष लाभ में रहे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील शीर्ष पर रहे।

वैश्विक शेयर बाजार में करीब एक महीने में आज यानी मंगलवार को छलांग लगाई। इसके साथ ये भी बात सामने निकलकर आई है कि अमेरिका के द्वारा ब्याज रेट में गिरावट होने पर ऐसा हुआ, जबकि जापानी करेंसी येन में मामूली गिरावट दिखी। ऑस्ट्रेलियाई बाजार में भा हालात स्थिर बने हुए हैं। हालांकि, सोमवार को 0.6 फीसदी की दर से येन बढ़ातरी दर्ज की थी, जबकि मंगलवार को 0.3 फीसद से 154.31 येन पर पहुंचा था। 

वस्तुओं में, तेल स्थिर रहा, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.1 प्रतिशत बढ़कर 83.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया, मध्य पूर्व में युद्धविराम समझौता मायावी साबित हुआ। सोना 0.2 फीसद गिरकर 2.319 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो अभी भी हालिया रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है। व्यापक बाजार बड़ी गिरावट के साथ दर्ज हुआ था, BSE मिडकैप 1.97 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 1.58 फीसद नीचे था।

Web Title: Share Market Close Sensex and Nifty down from so many points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे