Afghanistan में फोटो जर्नलिस्ट Danish Siddiqui की हत्या, पुलित्जर पुरस्कार से किया गया था सम्मानित!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2021 18:16 IST2021-07-16T18:15:57+5:302021-07-16T18:16:11+5:30
अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में कवरेज के लिए गए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. साल 2018 में रोहिंग्या शरणार्थियों पर रिपोर्टिंग के लिए रॉयटर्स के फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को पत्रकारिता का सबसे बड़ा पुलित्जर पुरस्कार मिला था. कुछ दिन पहले दानिश अफगानिस्तान के कंधार पहुंचे. यह वही इलाका है जो कभी तालिबान का हेडक्वॉर्टर हुआ करता था और आज एक बार फिर युद्ध जैसे हालात का गवाह बना है. दानिश कंधार में अफगान सुरक्षा बलों के साथ वहां के हालातों की रिपोर्टिंग कर रहे थे.

















