Kerala Police ने Auto Rickshaw रोका तो बीमार पिता को गोद में उठाकर दौड़ा बेटा
By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 16, 2020 15:27 IST2020-04-16T15:27:26+5:302020-04-16T15:27:26+5:30
लॉकडाउन के दौरान जनता पर मुसीबतों के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे। चाहे वो दिल्ली-एनसीआर से मजदूरों का पैदल पलायन हो या बिहार के जहानाबाद में एंबुलेंस के अभाव में मासूम की मौत। इस कड़ी में बुधवार को केरल से एक बेहद मार्मिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक अपने 65 साल के पिता को उठाए सड़क पर दौड़ रहा है। आइए, आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला...

















