बिहार: बाढ़ के बीच इस लड़की ने कराया फोटोशूट, लोगों ने निकाली भड़ास, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 20:58 IST2019-09-30T20:58:21+5:302019-09-30T20:58:21+5:30
बिहार की बाढ़ और उसमें हंसते हुए फोटो शूट कराती ये मॉडल... आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा कि बिहार में एक तरफ जहां अब तक 31 लोग बाढ़ की चपेट में आकर मर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ ये लड़की फोटोशूट करवा रही है??... तो आपको बता दें कि ये एक तरह का कॉन्सेप्ट है जिसे फोटो ग्राफर और इस मॉडल ने मिलकर आज माया है। इन फोटोज को पटना के फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने क्लिक किया है और उनका कहना है कि बिहार की मौजूदा स्थिति को दिखाने के लिए उन्होंने ये फोटोशूट किया है। इन फोटो और वीडियो में आप जिस मॉडल को देख रहे हैं उनका नाम अदिति सिंह है। अदिति पटना में मौजूद नेशनल इंट्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानि निफ्ट की स्टूडेंट भी हैं।

















