googleNewsNext

Telangana में बंदर के साथ ग्रामीणों की क्रूरता, जिंदा बंदर को फांसी के फंदे से लटकाया

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 29, 2020 18:13 IST2020-06-29T18:13:16+5:302020-06-29T18:13:16+5:30

 

केरल में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक खिलाने की घटना ने हाल ही में पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी. लेकिन जानवरों के प्रति हो रही बर्बरता थमने का नाम नहीं ले रही है. अब जानवरों के साथ क्रूरता का एक और मामला सामने आया है. तेलंगाना के खमाम जिले में ग्रामीणों ने एक बंदर को न सिर्फ जान से मार दिया, बल्कि उसे पेड़ से भी लटका दिया. यहां कुछ लोगों ने बंदरों को फांसी पर लटका दिया और उनके पीछे कुत्ते भी पीछे छोड़ दिए। दरअसल, तेलंगाना के खमाम जिले में अम्मापेलम गांव में बड़ी संख्या में बंदर घूम रहे थे। बंदरों से किसान काफी परेशान हो गए। इसी बीच एक दिन अचानक एक बंदर पानी में गिर गया। एक ग्रामीण इस बंदर को गांव ले गया और पेड़ से लटका दिया। लोगों ने यह इसलिए किया ताकि बाकी बंदर इसे देखकर डर सकें और गांव से भाग जाएं।