लाइव न्यूज़ :

मां के दूध का रंग हो गया हरा, वजह जानकर चौंक जाएंगे

By गुणातीत ओझा | Updated: February 13, 2021 21:05 IST

Open in App
कोरोना वायरस की वजह से लोगों के शरीर में बदलाव के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन जो मेक्सिको में हुआ उससे सभी चकित हैं। मेक्सिको की एक महिला जिसने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया था उसने दावा किया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके दूध का रंग हरा हो गया। मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक मेक्सिको की रहने वाली 23 साल की अन्ना कॉर्टेज ने कहा कि वे और उनकी बच्ची कोरोना संक्रमित हो गए थे। संक्रमण की चपेट में आने के बाद उनके दूध का रंग नियॉन ग्रीन (एक तरह से हरा) हो गया, जिसे देख वह दंग रह गई। इसके बाद जब उनका इलाज चला और वो ठीक हो गई यानि कोरोना निगेटिव हो गई तो उनके दूध का रंग सामान्य हो गया। अन्ना कॉर्टेज के दावे के बाद स्तनपान सलाहकार और बाल रोग विशेषज्ञ ने अन्ना को आश्वस्त किया कि उन्हें  घबराने की जरूरत नहीं है और उनका दूध पूरी तरह से सुरक्षित है और बच्ची के लिए हानिकारक नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके शरीर के अंदर मौजूद नेचुरल एंटीबॉडीज की वजह से दूध का रंग बदल गया होगा, क्योंकि एंटीबॉडी संक्रमण से लड़ते हैं और बच्चे की रक्षा करते हैं।विशेषज्ञों ने एक और राय रखी है कि अन्ना के दूध का हरा रंग उनके आहार के कारण भी हो सकता है। इसपर अन्ना कहती हैं कि उनके खाने की आदतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और तो और काफी मात्रा में पालक खाने के बावजूद भी उनके दूध का रंग हमेशा सफेद ही रहता है। अन्ना के इस दावे के बाद सभी हैरान हैं। अन्ना कॉर्टेज ने कहा कि मैंने अपनी  बेटी की देखरेख करने वाले डॉक्टर से बात की जो एक स्तनपान सलाहकार भी हैं। उन्होंने कहा कि जब मां बीमार हो जाती है, या जब बच्चा ठंड या पेट के वायरस की वजह से बीमार हो जाता है तो ऐसे में मां के दूध का रंग बदल जाता है। अन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी उन्होंने अपनी बच्ची अपना दूध पिलाना जारी रखा था। इस विषय पर ब्रिटिश एक्सपर्ट्स का कहना है कि मां कोरोना संक्रमित हो जाए तो भी उसे बच्चे को दूध पिलाना नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा इसलिए कि मां का दूध ही ऐसी स्थिति में बच्चे की रक्षा करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अब तक के जो अध्ययन सामने आए हैं, उसमें दूध के भीतर वायरस के जाने के संकेत कहीं नहीं हैं।अन्ना ने उनके शरीर में हुए बदलाव व उनके दूध के रंग से जुड़ी तस्वीरें मिल्की ममा के फेसबुक ग्रुप पर शेयर की तो कुछ ही देर में तस्वीरें वायरल हो गईं। मिल्की ममा कैलिफोर्निया स्थित एक फर्म है जो दूध उत्पादन में मदद करने वाले प्रोडक्ट्स व ब्राउनी, बिस्किट बनाती है।वहीं, डॉक्टर ने बताया कि जब शरीर में एंटीबॉडीज संक्रमण से लड़ती हैं तो इस तरह के बदलाव संभावित होते हैं। इसमें दूध का रंग बदलना संभव है। लेकिन ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में हो रहे सकारात्मक बदलाव का नतीजा है। फिलहाल अन्ना और उसकी बच्ची सुरक्षित हैं।
टॅग्स :कोरोना वायरसअजब गजब
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

ज़रा हटके4 साल की बच्ची पर चढ़ी कार, दिल दहला देने वाला हादसा, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो