Funny Video: बर्फ में जमी हुई मछली के लिए तड़पती रही बिल्ली का वीडियो हुआ वायरल! By धीरज पाल | Updated: November 22, 2018 19:03 ISTOpen in Appसोशल मीडिया पर एक मछली के लिए तड़पती हुई बिल्ली का वीडियो वायरल हुआ है। मजेदार बात यह है कि मछली बर्फ में जम गई है। बिल्ली जमीं हुई बर्फ को तोड़ने के लिए पूरा दमखम लगाती है। बर्फ की मोटी परत होने के बावजूद नहीं तोड़ पाती है। और पढ़ें Subscribe to Notifications