googleNewsNext

टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर के पति पर परिवार ने लगाए आरोप, घरेलू हिंसा का केस करेंगे दर्ज

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 9, 2020 10:46 AM2020-12-09T10:46:02+5:302020-12-09T10:46:18+5:30

एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत से पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का बीते सोमवार को निधन हो गया. महज 34 साल की उम्र में दिव्या ने सबको दुनिया को अलविदा कह गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या की हालत बहुत बिगड़ गई थी. उन्हें निमोनिया भी था, जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. दिव्या भटनागर के निधन के बाद एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी हिना खान , अंकिता लोखंडे और शोएब इब्राहिम समेत टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी.

वही अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या भटनागर का परिवार उनके पति के खिलाफ केस करने की तैयारी  में है. दरअसल हाल ही में दिव्या भटनागर की दोस्त  और और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने instagram पर एक विडियो शेयर किया था. जिसमे उन्होंने दिव्या के पति गगन के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये है. देवोलीना भट्टाचार्जी ने दावा किया है कि गगन गबरू दिव्या के साथ मारपीट करता था. 

खबरों के मुताबिक़ अब  देवोलीना के बाद दिव्या के भाई ने कुछ चौकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि वह अपनी बहन के पति गगन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करने पर विचार कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ दिव्या का परिवार अब गगन के खिलाफ एक्शन लेने वाला है. 

देवाशीष भटनागर ने कहा है, 'शादी के बाद से ही गगन ने मेरी बहन को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया था। हमें अलमारी से दिव्या का एक नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा था कि गगन उन्हें गाली देता है और उनके साथ मारपीट करता है। ये नोट उन्होंने 7 नवंबर को लिखा था। कल हमें ये नोट मिला है। 16 नवंबर को ही दिव्या ने गगन के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज करवाया था। जब वो अस्पताल में अपना इलाज कर रही थीं तो हम सभी उनकी हिम्मत बनें और उन्हें हिम्मत ना हारने के लिए भी कहा। हमारे लिए ये काफी मुश्किल है। हमारी पीड़ा असहनीय है।'

वही दिव्या के भाई ने कहा  कि हम उम्मीद कर रहे थे कि वह ठीक हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बेटी को खोने के बाद उनकी मां पूरी तरह से टूट गई हैं. ये समय उनके लिए बहुत मुश्किल समय है और दर्द असहनीय है.

टॅग्स :टेलीविजन इंडस्ट्रीकोरोना वायरसtelevison industryCoronavirus