KBC 12 के गुरुवार के एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे बुधवार के एपिसोड के रोलओवर कंटेस्टेंट विजय पाल सिंह. मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहने वाले विजयपाल कोरियर बॉय की नौकरी करते हैं. वो महज़ 8 हजार रुपये महीना कमातें है. उन्होंने 50 लाख भी जीत लिए थे. जब अमिताभ बच्चन ने विजय पाल सिंह से 1 करोड़ का सवाल पूछा तो उन्हें इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था और उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया. क्या था 1 करोड़ का सवाल?- शोभाराम कुमावत राजस्थान राज्य के गठन के एक चरण में आने वाले किस संक्षिप्त कालीन संघ के एकमात्र मुख्यमंत्री बने?A.वृहद् राजस्थान B.राजस्थान संघ C.मत्स्य संघ D.संयुक्त राजस्थान संघ सही जवाब - ऑप्शन सी यानि मत्स्य संघ विजय पाल की सारी लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थी. बहुत सोच विचार कर उन्होंने गेम क्विट कर दिया अमिताभ बच्चन को विजय ने बताया कि वह कियारा आडवाणी से शादी करना चाहते है. इतना ही नहीं, विजय, कियारा की फोटो भी अपनी जेब में लेकर आते हैं और कहते हैं कि कियारा उनके लिए लकी हैं. विजय ने आगे बताया कि उन्होंने अपने कमरे में पूरी दीवार पर कियारा की फोटो लगाई हैं, जिसे सुनकर बिग बी भी चौंक कर उन्हें देखते हैं और फिर हंसने लगते हैं.