googleNewsNext

पटना की ये कंटेस्टेंट एक वक्त 10 रुपये को भी थीं मोहताज, KBC में जीतीं 6 लाख 40 हजार

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 30, 2019 15:11 IST2019-10-30T13:07:31+5:302019-10-30T15:11:44+5:30

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के 28 अक्टूबर वाले एपिसोड में बिहार की राजधानी पटना से कंटेस्टेंट शर्मिष्ठा डे हॉट सीट पर पहुंचीं. शर्मिष्ठ निजी बैंक में क्लर्क की नौकरी करती हैं. शो में शर्मिष्ठ ने 6,40,000 लाख की धनराशी जीती. लेकिन 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल पर वो अटक गई जिसके बात उन्होंने गेम क्विट कर दिया.

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan