KBC 11 के सेट पर पहुंची यह स्पेशल कंटेस्टेंट, जाने कौन है वो अमिताभ बच्चन स्पेशल मेहमान
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 1, 2019 10:04 IST2019-11-01T10:04:16+5:302019-11-01T10:04:16+5:30
कौन बनेगा क्रोरेपति सीजन 11 सेट पर एक बहुत ही ख़ास मेहमान पहुंची है. इस मेहमान की फोटो अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की. ये नया मेहमान कोई और नहीं बल्कि एक बिल्ली है. फोटोज में बिल्ली KBC सीजन 11 के सेट पर घूमते हुए नज़र आ रही है.

















