Bigg Boss 12: क्या सच में अनूप के बच्चे की माँ बनने वाली थी जसलीन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 25, 2018 21:16 IST2018-09-25T21:16:45+5:302018-09-25T21:16:45+5:30
फेमस टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-12' की शुरुआत हो चुकी है। अनूप जलोटा और उनकी कम उम्�..
फेमस टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-12' की शुरुआत हो चुकी है। अनूप जलोटा और उनकी कम उम्र की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के बारे में बात कर रहे हैं। दोनों के घर में आते ही शो की टीआरपी बढ़ गयी है।
शो के प्रीमियर के दौरान अनूप और जसलीन ने बताया था कि दोनों 3 साल से रिलेशनशिप में हैं। अब इस बीच नामी एक्ट्रेस अनीशा सिंह शर्मा ने बताया कि अनूप मुझसे सेक्सुअल फेवर मांगते थे और बदले में टीवी पर बड़ा रोल दिलाने का वादा किया था ।
अनीशा ने अनूप और जसलीन को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए। अनीशा ने बताया कि जसलीन पिछले साल प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसे लेकर दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ था। बाद में जसलीन ने अबॉर्शन करा दिया।

















