Venus Retrograde 2020: शनि के बाद शुक्र हुए वक्री, जानिए राशियों पर असर
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 13, 2020 18:33 IST2020-05-13T18:33:42+5:302020-05-13T18:33:42+5:30
मई महीने में तीन ग्रह वक्री हो रहे हैं, जिनमें बृहस्पति, शनि और शुक्र हैं। 13 मई बुधवार को नवग्रहों में छठा ग्रह शुक्र दिन में 12 बजकर 12 मिनट पर अपनी चाल बदलकर वृष राशि में वक्री यानी उलटी चाल चलेंगे। शुक्र इस राशि में 25 जून दिन गुरुवार तक रहेंगे। शुक्र के वक्री होने से जानें सभी राशियों पर क्या प्रभाव होगा

















