googleNewsNext

Kumbh Mela 2019: स्नान के साथ-साथ नाव की सवारी का मजा ले रहे हैं श्रद्धालु, देखें वीडियो

By धीरज पाल | Published: January 20, 2019 10:39 AM2019-01-20T10:39:42+5:302019-01-20T10:39:42+5:30

सैकड़ों वर्ष के बाद प्रत्येक 12 वर्ष के बाद के 12 चक्र हो चुके हैं पूरे। प्रयागराज में वैसे तो हर 12 वर्ष के बाद कुंभ मेले का आयोजन होता है लेकिन इस 12 चक्रों के पूरा होन से इस बार इसका महत्व बढ़ गया है। प्रयागराज, बुद्धिमता का प्रतीक सूर्य का उद्गम स्थल है। यहीं से ब्रह्माण्ड का भी उद्गम होता है और यही पृथ्वी का केंद्र भी है। इसीलिए इस जगह को प्रकाश की ओर ले जाने वाला भी जाना जाता है। कुंत्र 2019 में श्रद्धालु शाही स्नान के साथ-साथ नाव की सवारी का आनंद ले रहे हैं। 

टॅग्स :कुम्भ मेलाkumbh