googleNewsNext

चैत्र नवरात्रि 2020: जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और चौघड़िया मुहूर्त

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 25, 2020 09:35 AM2020-03-25T09:35:40+5:302020-03-25T09:39:48+5:30

 

25 मार्च 2020 दिन बुधवार से चैत्र नवरात्रि आरम्भ हो रहा है जिसका समापन 2 अप्रैल को महानवमी के पावन पर्व के साथ हो रहा है । चैत्र नवरात्रि को वासंतिक नवरात्र भी कहा जाता है। इसी दिन हिन्दू नववर्ष की शुरुआत भी होगी। घट स्थापना का मुहूर्त शुभ मुहूर्त-सुबह 6:05 से 7:01 तक चौघड़िया मुहूर्त- सुबह 6:05 से 7:36 तक अभिजीत मुहूर्त-सुबह 11:44 से दोपहर 12:33 तक नवरात्रि पर दिख रहा है कोरोना वायरस का असर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के केसों के चलते इस बार किसी भी राज्य में पंडाल नहीं लगाए जा रहे हैं। देश के कई जिलों में लॉक डाउन की स्थिति है। मां दुर्गा के मंदिरों में भी इस बार नवरात्रि उपासकों के भीड़ नहीं रहेगी। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर कर्फ्यू के चलते लोगों को पूजन-सामग्री मिलने में दिक्कत हो रही है.

टॅग्स :नवरात्रिनवरात्री महत्वNavratriNavratri Significance