googleNewsNext

चैत्र नवरात्रि 2018: नवरात्रि के चौथे दिन करें कुष्मांडा देवी को ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा का लाभ

By धीरज पाल | Published: March 20, 2018 08:00 PM2018-03-20T20:00:18+5:302018-03-20T20:00:18+5:30

नवरात्र का चौथा दिन है मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप देवी कूष्मांडा की पूजा अर्चना करने का विधान ह�..

नवरात्र का चौथा दिन है मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप देवी कूष्मांडा की पूजा अर्चना करने का विधान है। पुराण में बताया गया है कि सृष्टि की उत्पत्ति से पूर्व जब चारों ओर अंधकार था और सृष्टि बिल्कुल शून्य थी तब आदिशक्ति मां दुर्गा ने अंड रूप में ब्रह्मांड की रचना की। इसी कारण देवी का चौथा स्वरूप कूष्मांडा कहलाया। यही देवी सृष्टि की उत्पत्ति करने वाली होने के कारण आदिशक्ति नाम से भी जानी जाती हैं।

टॅग्स :नवरात्रिNavratri