Kerala SSLC Result 2024: कुल 99.69 प्रतिशत छात्र पास, यहां जानिए अपने रिजल्ट

By आकाश चौरसिया | Published: May 8, 2024 04:14 PM2024-05-08T16:14:07+5:302024-05-08T17:21:00+5:30

Kerala SSLC Result 2024: केरला परीक्षा भवन ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं के जिन भी छात्रों ने एग्जाम दिया, वे सभी Keralaresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। इस बार कुल 99.69 प्रतिशत छात्र पास होने का प्रतिशत रहा।

Kerala SSLC Result 2024 Total 99.69 percent students passed know your results here | Kerala SSLC Result 2024: कुल 99.69 प्रतिशत छात्र पास, यहां जानिए अपने रिजल्ट

फाइल फोटो

Highlightsकेरला बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किएलेकिन पिछले साल 2023 से यह रिजल्ट 1 फीसदी कम रहा हैसाथ ही बता दिया कि 99.69 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए

Kerala SSLC Result 2024: केरला परीक्षा भवन ने केरला एसएसएलसी के नतीजे आज यानी 8 मई, 2024 को घोषित कर दिए हैं। साथ ही ये भी बता दिया कि जिन भी कक्षा 10वीं के छात्रों ने एग्जाम दिया, वे सभी Keralaresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। इस बीच कुल 425,563 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इनमें से 71,831 कैंडिडेट 'ए' ग्रेड नंबर लाने में सफल रहे। 

यहां ये बात गौर करने वाली है कि बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषित किए हैं। बोर्ड ने इसमें पास होने का प्रतिशत, साथ जेंडर के हिसाब से भी नतीजे की घोषणा की, यही नहीं जिलेवार भी टॉपर्स की सूची सार्वजनिक की। 

एक बात जो ध्यान रखने वाली है कि कक्षा 10वीं में बोर्ड परीक्षा राज्य भर में 4 मार्च से 25 मार्च, 2024 के बीच हुई। इसका मूल्यांकन 14 दिनों में 70 कैंप कर चेक किया गया और यह जानकारी राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने दी। आधिकारियों की मानें तो 4,27,105 छात्र इस परीक्षा को दिया। 

केरला बोर्ड ने बताया कि कक्षा 10 में 99.69 प्रतिशत बच्चे पास हुए। साथ ही आप अपने नतीजे अब keralaresults.nic.in,
pareekshabhavan.kerala.gov.in, prd.kerala.gov.in, sslcexam.kerala.gov.in और results.kite.kerala.gov.in. पर देख सकते हैं। इस साल पास होने का प्रतिशत पिछले साल से 0.01 फीसदी कम रहा, जो 2023 में 99.70 फीसद था। 

केरला के कोट्टायम जिले ने 99.69% की उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत दर हासिल की है, जबकि  त्रिवेन्द्रम जिले ने सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत दर 99.08% प्राप्त की है।  इस वर्ष केरल के कुल 2474 स्कूलों को SSLC कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी उत्तीर्ण करने का प्रतिशत रहा।

अब आप ये जान लीजिए कि आप नतीजे Kerala SSLC नतीजे 2024 इस वेबसाइट के जरिए देख पाएंगे-
-पहले तो आपको pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जाना होगा
-फिर होमपेज खुलते ही, कक्षा 10लीं के छात्र अपने लॉग-इन डिटेल्स भरते ही नतीजे देख पाएंगे
-अगर चाहे तो हार्ड कॉपी निकाल लें अन्यथा आप डाउनलोड भी कर सकते हैं

Web Title: Kerala SSLC Result 2024 Total 99.69 percent students passed know your results here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे