Google Wallet app launched in India: गूगल वॉलेट ऐप भारत में लॉन्च, क्या है और यह Google Pay से कैसे अलग है?, यहां जानें विस्तार से...

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 8, 2024 03:34 PM2024-05-08T15:34:18+5:302024-05-08T15:35:55+5:30

Google Wallet app launched in India: गूगल ने भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट पेश किया है।

Google Wallet app launched in India What is it and how is it different from Google Pay? digital wallet application | Google Wallet app launched in India: गूगल वॉलेट ऐप भारत में लॉन्च, क्या है और यह Google Pay से कैसे अलग है?, यहां जानें विस्तार से...

file photo

Highlightsमूवी और यात्रा टिकट, डिजिटल कुंजी, पार्किंग रसीद या आईडी को सुरक्षित रखेगा।गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है। यह हमारा प्राथमिक भुगतान ऐप बना रहेगा।गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है।

Google Wallet app launched in India: गूगल ने भारतीयों लोगों को तोहफा दिया है। गूगल ने भारत में अपना डिजिटल वॉलेट एप्लिकेशन Google वॉलेट लॉन्च किया है। इसमें उपयोगकर्ताओं को लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड, ट्रांज़िट पास, सार्वजनिक वाहनों के पास सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा मिलेगी। ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Google वॉलेट Google Pay से अलग है। Google वॉलेट एंड्रॉइड के लिए एक सुरक्षित डिजिटल वॉलेट है, जो आपको एयरलाइन बोर्डिंग पास, इवेंट पास, मूवी और यात्रा टिकट, डिजिटल कुंजी, पार्किंग रसीद या आईडी को सुरक्षित रखेगा।

डिजिटल वॉलेट की सेवा बुधवार से भारत में शुरू

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ‘गूगल वॉलेट’ को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डिजिटल वॉलेट की सेवा बुधवार से भारत में शुरू हो गई। गूगल के महाप्रबंधक एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने कहा, ‘‘ गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है। यह हमारा प्राथमिक भुगतान ऐप बना रहेगा।

कोच्चि मेट्रो, पीवीआर और आईनॉक्स जैसे 20 भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी

गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि इस सेवा का मकसद ‘‘ एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना है, जहां ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) और डेवलपर्स बेहतर उत्पाद बना सकें।’’ इस नई सेवा के लिए गूगल ने एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, पीवीआर और आईनॉक्स जैसे 20 भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी की है।

उसकी आने वाले महीनों में और अधिक गठजोड़ करने की योजना है। गूगल वॉलेट उपयोगकर्ताओं को फिल्म/समारोह टिकट, बोर्डिंग पास, मेट्रो टिकट रखने, कार्यालय/कॉर्पोरेट बैज रखने और भौतिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने का विकल्म देगा।

गूगल वॉलेट, सुरक्षा और गोपनीयता के आधार पर बनाया गया

उन्होंने कहा, ‘‘ गूगल वॉलेट, सुरक्षा और गोपनीयता के आधार पर बनाया गया है। गूगल खुलापन, विकल्प तथा सुरक्षा प्रदान करने के अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध है।’’ ‘गूगल वॉलेट’ की सेवाएं वर्तमान में करीब 80 देशों में मुहैया कराई जा रही हैं।

Google वॉलेट, Google Pay से किस प्रकार भिन्न है?

Google वॉलेट उपयोगकर्ताओं को लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड, ट्रांज़िट पास, सार्वजनिक वाहनों के पास सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा मिलेगी। दूसरी ओर Google Pay उपयोगकर्ताओं के लिए अपने पैसे और वित्त का प्रबंधन करने का एक तरीका है। उपयोगकर्ताओं को अपने दोस्तों और परिवार को पैसे भेजने में मदद करता है। 

English summary :
Google Wallet app launched in India What is it and how is it different from Google Pay? digital wallet application


Web Title: Google Wallet app launched in India What is it and how is it different from Google Pay? digital wallet application

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे