googleNewsNext

नेतन्याहू के स्वागत में हुआ विवादस्पद नृत्य

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 19, 2018 08:56 PM2018-01-19T20:56:27+5:302018-01-19T20:57:12+5:30

अहमदाबाद में नेतन्याहू के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए थे। इस दौरान विवादित घूमर के गान�..

अहमदाबाद में नेतन्याहू के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए थे। इस दौरान विवादित घूमर के गाने पर कलाकारों के एक ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' उर्फ़ 'पद्मावती' को राजपूत समाज के विरोध के कारण राज्य की बीजेपी सरकार ने बैन कर दिया है। लेकिन बुधवार को नेतन्याहू के गुजरात दौरे के दौरान उनके स्वागत में फिल्म के विवादास्पद गाने घूमर पर प्रोग्राम आयोजित किया गया। ध्यान रहे हाल ही में इस गाने पर प्रस्तुति को लेकर राजपूत समुदाय के लोगों ने मध्यप्रदेश के एक स्कूल में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान एक बच्ची घायल हो गई थी। रतलाम के एक स्कूल में तोड़फोड़ किये जाने को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी घूमर गाना बजाए जाने पर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा, ये गाना नहीं बजना चाहिए। जब पद्मावत को राज्य में बैन कर दिया गया है तो इसका गाना भी नहीं बजाया जाए। घूमर नृत्य हमारी संस्कृति को बताता है परन्तु ये गाना विवादित फिल्म से होने के करण समाज में अनेक स्तरों पर कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

टॅग्स :बेंजामिन नेतन्याहूनरेंद्र मोदीBenjamin NetanyahuNarendra Modi