googleNewsNext

'पवारगेम' में फंसी शिवसेना अब क्या करेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 6, 2019 18:30 IST2019-11-06T18:30:14+5:302019-11-06T18:30:14+5:30

महाराष्ट्र में पावर गेम से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने खुद को अलग कर लिया..मराठा क्षत्रप ने शिवसेना के बारे में एक बात कही जो शिवसेना के पूरे खेल का खुलासा करने के लिए काफी है..शरद पवार ने कहा कि  बीजेपी शिवसेना 25 सालों से एक साथ है. आज या कल वो फिर साथ आ जाएंगे..बीजेपी शिवसेना को जनता ने सरकार बनाने का जनादेश दिया उन्हें जल्द से जल्द सरकार बनानी चाहिए. शरद पवार ने ये भी कहा कि हमें जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है..बताया जा रहा कि मुंबई में शिवसेना और बीजेपी नेताओं के बीच एक बैठकों का दौर जारी है..जिसमें जल्ही ही कोई रास्ता निकल सकता है.

टॅग्स :शरद पवारशिव सेनादेवेंद्र फड़नवीसSharad PawarShiv SenaDevendra Fadnavis