googleNewsNext

Tokyo Olympic के 7वें दिन का पूरा ब्यौरा, Medal के और करीब पहुंचीं Team India

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2021 22:16 IST2021-07-29T22:15:41+5:302021-07-29T22:16:43+5:30

टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन मेडल जीतने की भारत की उम्मीदें और मजबूत हुई. दिन की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा. जहां स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, तिरंगदाजी में अतनु दास, बॉक्सिंग में सतीश कुमार ने अपने मुकाबले जीत मेडल की तरफ एक कदम और बढ़ाया, वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी Olympic Champion Argentina को हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020हॉकी इंडियाबैडमिंटनTokyo OlympicsHockey Indiabadminton