googleNewsNext

Neeraj Chopra ने Tokyo Olympic में जीता Gold,Athletics में भारत का पहला पदक। Javelin throw

By योगेश सोमकुंवर | Published: August 7, 2021 07:25 PM2021-08-07T19:25:14+5:302021-08-07T19:25:36+5:30

Tokyo में चल रहे Olympic खेलों का भारतीय एथीलीट नीरज चोपड़ा ने स्वर्णिम अंत किया. Javelin throw के फाइनल में Neeraj Chopra ने इतिहास रच दिया. नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला भेंक गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वह एथेलेटिक्स में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले उड़न सिख के नाम से मशहूर Milkha Singh और P T Usha ओलंपिक खेलों में पदक जीतने से चूक गए थे.

टॅग्स :नीरज चोपड़ाटोक्यो ओलंपिक 2020Neeraj ChopraTokyo Olympics