googleNewsNext

Mother's Day 2020: साल 2020 में है मदर्स डे ? कैसे हुई मां को सम्मान देने वाले इस दिन की शुरुआत ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 9, 2020 11:00 PM2020-05-09T23:00:36+5:302020-05-09T23:00:36+5:30

 

इस साल 10 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। ये दिन मां को समर्पित है। इस दिन लोग अपनी मां को स्पेशल फील करवाते हैं। वैसे तो मां के प्यार का कोई मोल नहीं चुकाया जा सकता मगर फिर भी मदर्स डे के दिन लोग अपनी मां को गिफ्ट देते हैं और उन्हें शुक्रिया कहते हैं। मदर्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। मां को सम्मान देने वाले इस दिन को कई देशों में अलग-अलग तारीख पर सेलिब्रेट किया जाता है. लेकिन भारत समेत ज्‍यादातर देशों में मई के दूसरे रविवार को ही मदर्स डे (Happy Mother Day Date) के रूप में मनाया जाता है.  मदर्स डे की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई। मदर्स डे को पूरी दनिया में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। हलांकि मदर्स डे को मनाने के पीछे बहुत ही साधराण मगर बहुत खास काहानी है । आइए आपको बताते हैं क्यों मनाया जाता है मदर्स डे और कब से हुई थी इसकी शुरुआत।बताया जाता है कि एना जार्विस एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट थीं जो अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं। उन्होंने कभी शादी नहीं की। उनकी कोई संतान भी नहीं थी। मां की मौत के बाद उन्होंने प्यार जताने कि ले इस दिन की शुरुआत की। संयुक्त राज्य अमेरिका में मातृ दिवस समारोह को पहली बार 20वीं शताब्दी में मनाया गया था। एना ने अपनी मां की याद में एक स्मारक भी बनवाया था। ये स्मारक पश्चिम वर्जीनिया के ग्राफ्टन के सेंट एंड्रयू मैथोडिस्ट चर्च में बनाया गया था।9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा, जिसके बाद मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा. हलांकि यूके इसे मार्च के चौथे रविवार को मनाता है। वहीं ग्रीस में इसे 2 फरवरी को मनाया जाता है।

टॅग्स :मदर्स डेMother's Day