जमीन में 20 फुट गाड़ने के बयान के बाद अब संजय राउत ने क्या कहा? By योगेश सोमकुंवर | Updated: April 25, 2022 15:32 ISTOpen in Appमहाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जारी विवाद के बीच संजय राउत ने विरोधियों को सीधी चेतावनी दे दी थी कि शिवसेना और मातोश्री से न उलझें, ‘नहीं तो आपको 20 फीट गहरा गाड़ दिया जाएगा’. इसके बाद अब एक बार फिर उन्होंने किरीट सोमैया पर निशाना साधा. और पढ़ें Subscribe to Notifications