रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन की छड़ों वाली स्कॉर्पियो गाड़ी मिलने के मामले में मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को पद से हटा दिया गया। इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस के एक एआईपी सचिन वाझ का नाम इस मामले में आया। महाराष्ट्र के गृहमंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने इस मामले से जुड़े सवालों के जवाब दिये। देशमुख लोकमत समूह द्वारा आयोजित लोकमत महाराष्ट्रीय ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 में शिरकत कर रहे थे।