googleNewsNext

जान हथेली पर लेकर गांव वाले हर दिन पार करते हैं ये नदी

By ज्ञानेश चौहान | Published: July 26, 2019 02:33 PM2019-07-26T14:33:20+5:302019-07-26T14:33:20+5:30

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के दमदम गाँव के निवासियों को प्लास्टिक बैरल से बनी एक नाव पर बैठकर नदी पार करनी पड़ती है। निवासियों ने आरोप लगाया, राजनेता हमारे वोट मांगते हैं, हमसे एक पुल का वादा करते हैं लेकिन अभी तक किसी ने कुछ नहीं किया है। यह मानसून के दौरान खतरनाक है। सुनिए स्थानीय निवासियों ने मीडिया से बात करते हुए क्या कहा...

टॅग्स :मध्य प्रदेशबाढ़madhya pardeshFlood