googleNewsNext

काशी से कनाडा के वकील की चुराई मूर्ति सीएम योगी ने दोबारा की स्थापित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2021 18:43 IST2021-11-15T18:43:22+5:302021-11-15T18:43:36+5:30

Yogi Adityanath installs Maa Annapurna idol।काशी से चुराई मूर्ति Yogi ने दोबारा की स्थापित।Varanasi । 108 वर्ष पहले वाराणसी के घाट से गायब हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति एकादशी के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर धाम पहुंची. विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रतिमा पहुंचने पर उसे गाड़ी से उतारकर पालकी पर रखा गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद माता अन्नपूर्णा की पालकी उठाई और प्रतिमा को स्थापना स्थल तक पहुंचाया. विश्वनाथ मंदिर के ईशान कोण में सीएम योगी ने ही माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की.

टॅग्स :योगी आदित्यनाथYogi AdityanathKashi Vishwanath Temple-Gyanvapi Masjid