भारतीय रिजर्व बैंक ने नकदी संकट से जूझ रहे येस बैंक (Yes Bank) पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है। इसके अलावा ग्राहकों को 50 हजार रुपये तक निकासी सीमा निर्धारित कर दी है। इससे बैंक के ग्राहकों के अंदर डर बैठ गया है कि उनका पैसा डूब जाएगा। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। इस सब के बीच देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जमाकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि उनका पैसै सुरक्षित है। इस वीडियो में हम मामले की पूरी अपडेट देंगे।