कोविड के कारण दिल्ली में दुकानों पर लगा ऑड-ईवन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2021 19:23 IST2021-12-28T19:22:54+5:302021-12-28T19:23:13+5:30
Yellow alert in Delhi।Covid-19 के कारण Delhi में दुकानों पर Odd-Even लागू।Omicron in Delhi।Arvind Kejriwal।देशभर में कोरोना के केसेस फिर एक बार बढने लगे हैं. साथ ही पूरे देश में ओमीक्रॉन के केसेस भी 600 के पार पहुंच गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी पिछले दो दिनों से कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी दर्ज किया जा रहा है.

















