googleNewsNext

Air India की Women Pilots ने रचा इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग से उड़ान भर बेंगलुरु पहुंची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2021 11:26 AM2021-01-11T11:26:06+5:302021-01-11T11:26:22+5:30

एअर इंडिया (Air India) की 4 महिला पायलटों की टीम ने दुनिया की सबसे लंबे हवाई मार्ग उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरकर नया इतिहास रच दिया है। ये महिलाएं अमेरिका (America) के सैन फ्रैंसिस्को (San Francisco) से उड़ान भरन के बाद नॉर्थ पोल से होते हुए बेंगलुरु पहुंच गई हैं। इस दौरान इन महिला पायलटो ने 16 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। इस सफर पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल लीड कर रही हैं। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा.. वीडियो में देख सकते हैं जब ये महिला पायल भारत पहुंची तो खास अंदाज में स्वागत किया गया।

टॅग्स :एयर इंडियाAir India