googleNewsNext

20 अप्रैल से लॉकडाउन पार्ट टू में इनको मिलेगी छूट, देखिए पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2020 20:28 IST2020-04-16T20:28:01+5:302020-04-16T20:28:26+5:30

3 मई तक चलने वाले लॉकडाउन पार्ट टू में 20 अप्रैल से आम लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. 20 अप्रैल से मोबाइल फोन, टेलिविजन, रेफ्रिजेटर्स, लैपटॉप और सेनेटरी आईटम्स को ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से ऑनलाउन ऑर्डर कर मंगा सकते हैं.  24 मार्च से लॉकडाउन के बाद शहर देहात के बाजार बंद हैं. प्रधानमंत्री के लॉकडाउन आगे बढ़ाने के एलान के बाद सरकार ने 15 अप्रैल नई गाइडलाइ्स जारी की थी. लॉकडाउन पार्ट टू के दैरान भी पहले की तरह सार्वजनिक यातायात और सार्वजनिक स्थान पूरी तरह बंद कर रहेंगे.
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सनरेंद्र मोदीCoronavirus LockdownCoronavirusCoronavirus HotspotsNarendra Modi