googleNewsNext

वीडियो: 'राजनीति के जादूगर' अशोक गहलोत तीसरी बार बनें राजस्थान के CM, जानें जिंदगी का सफरनामा!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 17, 2018 14:23 IST2018-12-17T14:23:06+5:302018-12-17T14:23:50+5:30

 कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को आखिरकार जादूगर पिता के पुत्र अशोक गहलोत को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया. यह फैसला न तो आसान था और न ही जल्दबाजी में हुआ. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं, विधायकों व पर्यवेक्षकों के साथ लंबे विचार विमर्श के बाद अंतत: जमीनी नेता की छवि रखने वाले गहलोत पर विश्वास जताया. राजस्थान की राजनीति के जातीय मिथकों को तोड़कर शीर्ष तक पहुंचे गहलोत को राज्य के शीर्ष नेताओं में से एक माना जाता है. वह तीसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं और अब तक की उनकी छवि 'छत्तीस कौमों' यानी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले नेता की रही है.

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावअशोक गहलोतRajasthan ElectionsAshok Gehlot