googleNewsNext

Kisan Andolan: दीवारें कीलें कंटीले तार रोक पाएंगे किसानों को?

By गुणातीत ओझा | Published: February 3, 2021 12:35 AM2021-02-03T00:35:22+5:302021-02-03T00:35:58+5:30

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा और बीते दिनों सिंघु बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद किसानों के आंदोलन के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जबरदस्त इंतजाम किए हैं।

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा और बीते दिनों सिंघु बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद किसानों के आंदोलन के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जबरदस्त इंतजाम किए हैं। दिल्ली-यूपी का गाजीपुर बॉर्डर अब किसान आंदोलन का नया केंद्र बन गया है, जहां राकेश टिकैत की अगुवाई में हजारों की संख्या में किसान जुट रहे हैं। अब यहां पर जब किसानों की संख्या बढ़ रही है, तो पुलिस की ओर से भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है, यहां सीमेंट के बैरिकेड बनाए गए हैं और सड़कों पर कीलें लगा दी गई हैं। ताकि अगर किसान प्रदर्शनकारी फिर से ट्रैक्टर दिल्ली में लाना चाहें तो ना ला पाएं। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं। जहां दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ाई गई है, सड़कों पर कीलें ठोक दी गईं और सीमेंट की बैरिकेडिंग की गई है। आइये आपको लेकर चलते हैं सीधे अपने संवाददाता धीरज के पास जो अभी गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं..

टॅग्स :किसान आंदोलनराकेश टिकैतfarmers protestRakesh Tikait