अमेरिका पहुंचा ओमीक्रॉन, कैलिफोर्निया में मिला पहला केस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2021 20:32 IST2021-12-02T20:31:56+5:302021-12-02T20:32:11+5:30
US reports first Omicron Covid case in California । ओमीक्रॉन वेरिएंट का अमेरिका में मिला पहला केस । नवंबर में दक्षिणी अफ्रीका में खोजा गया कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट अब दुनियाभर के 25 देशों में फैल गया है. कोविड के नए स्ट्रेन ने अब अमेरिका और यूएई में भी दस्तक दे दी है. व्हाइट हाउस ने बुधवार को नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका और यूएई में एक-एक ओमीक्रॉन के मामले सामने आने की पुष्टि की है.

















