सोमवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया। अब आधार यूजर अपने चेहरे की मदद से भी अपना आधार नंबर वेरिफाई करवा सकेंगे।यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने ट्वीट किया कि 'यह सुविधा उन लोगों के समेकित सत्यापन में मदद करेगी जिनके बोयोमेट्रेकि ऑथेंटिकेशन में फिंगरप्रिंट की दिक्कतों, बुढ़ापे या कठिन कार्य करते रहने की वजह से समस्या आती है।'