googleNewsNext

Maharashtra के Aurangabad में ट्रैक पर सो रहे Migrant Labours को Train ने कुचला, 14 की मौत

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 8, 2020 09:09 AM2020-05-08T09:09:06+5:302020-05-08T09:09:06+5:30

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के जालना में ट्रैक पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन ने रौंद दिया। जालना रेलवे लाइन के पास हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इन्हें पता चला था कि भुसावल से सरकार ने ट्रेन चलाई थी तो ये ट्रैक के सहारे ही जालना से भुसावल के लिए निकल पड़े थे। मजदूरों का यह जत्था थककर ट्रैक पर ही सो गया और सुबह करीब सवा पांच बजे मालगाड़ी आई और इन मजदूरों को कुचल कर निकल गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। चीफ पीआरओ, साउथ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि आरपीएफ भी पहुंच रही है।

टॅग्स :महाराष्ट्रऔरंगाबादरेल हादसाMaharashtraAurangabadTrain Accident