Tina Dabi Atahar Khan Divorce: सुबह मिले.. शाम तक हो गया प्यार, यूं शुरू हुई थी UPSC टॉपर्स की लव स्टोरी
By गुणातीत ओझा | Updated: November 21, 2020 19:24 IST2020-11-21T19:21:53+5:302020-11-21T19:24:26+5:30
सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रहीं टीना डाबी और अतहर खान की प्रेम कहानी शादी में तब्दील हुई और अब तलाक के मुहाने पर है। दोनों कभी एक दूसरे पर जान छिड़कते थे। ऐसा क्या हो गया कि अब दोनों की राह जुदा हो चली है। आखिर क्यों दोनों एक साथ नहीं रहना चाहते। इन सवालों के भंवर जाल में हर वो शख्स परेशान है जो टीना डाबी और अतहर खान से जरा भी वास्ता रखता है। लेकिन इन सवालों का जवाब टीना अतहर की खामोशी में छिपा है। जब दोनों चाहेंगे तभी यह सामने आ सकेगा कि दोनों के रिश्तों में खटास क्यों पैदा हो गई। अतीत के आइने में झांक कर देखें तो दोनों की प्रेम कहानी के अलग-अलग किस्से याद आते हैं। आइये आपको बताते हैं कैसे इन दोनों UPSC टॉपर्स की लव स्टोरी शुरू हुई थी...