googleNewsNext

आईएएस अफसर कनन गोपीनाथ की सलाह, नौकरी छोड़ने की सोच रहें तो पहले वाशिंग मशीन खरीद लें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 26, 2019 01:59 PM2019-10-26T13:59:47+5:302019-10-26T13:59:47+5:30

भारत में लाखों नौजवानों का सपना होता आईएएस अफसर बनना..जिसके लिए वो अपने जीवन के कई साल किताबों के इर्द गिर्द गुज़ार देते हैं..सब कुछ भूल कर..तब जाकर कुछ हजार लोगों को हर साल ये नौकरी मिलती है..आईएएस बनने के बाद कुछ के पास कोई विभाग संभालने का जिम्मा होता है.. कुछ को जिला संभालने को मिल जाता है..मतलब लाइफ सेट..लेकिन अगर आप ये नौकरी छोड़ दें तो क्या होगा..कई लोग पछताएंगे..आपकी वजह क्या होगी…पछताने की..पावर ..पैसा..सुविधाएं जो हाथ से चली गई ..लेकिन कनन गोपीनाथन ..एक आईएएस अफसर कनन ने भी आईएएस की नौकरी छोड़ दी थी …अब बहुत पछता रहे हैं..रो रो कर अपनी बुरी हालत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं..लोगों को सलाह दे रहे हैं …सुन लो भाईयों नौकरी छोडने की सोच रहे हो तो सोच लो ...नौकरी छोड़ने वालों को कनन गोपीनाथन सलाह देते हैं कि भाईयों नौकरी छोड़ कर ..मैं तो पछता रहा हूं …लेकिन एक सलाह देता हूं .. ..अब तक आपने कई अनुमान लगा लिए होंगे..लेकिन अब कहानी में ट्विविस्ट है..कनन के पछताने की वजह अलग है ..देखे वीडियो

टॅग्स :धारा ३७०दिवालीजॉब इंटरव्यूArticle 370Diwali-Deepavalijob interview