googleNewsNext

UP में कांवड़ यात्रा की अनुमति को लेकर Supreme Court का नोटिस, पूछा-क्यों लिया ऐसा फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 14, 2021 17:11 IST2021-07-14T17:11:20+5:302021-07-14T17:11:40+5:30

 

कोरोना संकट के खतरे के बावजूद कांवड़ यात्रा को मंजूरी दिए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार से इस मसले पर जवाब मांगा है।इस मामले में केंद्र को भी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। इससे पहले मंगलवार को यूपी सरकार ने कहा था कि कांवड़ यात्रा कम लोगों की संख्या और तमाम कोविड प्रोटोकॉल के साथ 25 जुलाई से की जा सकती है।साथ ही राज्य सरकार के अधिकारी के अनुसार अगर जरूरी हुआ तो निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट को भी जरूरी बनाया जा सकता है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथuttar pradeshYogi Adityanath